AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 1 April 2020

कालमुखी में 80 मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कालमुखी में 80 मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 1 अप्रैल, 2020 -  बुधवार को ग्राम कालमुखी में इन्दौर जिले से आये 80 मजदूर व व्यक्तियों का डॉ. शीतल शर्मा व उनकी टीम के सदस्य सी.एच.ओ. ममता, सुपरवाइजर राजेष प्रजापति, एल.एस. नरवरिया, एएनम जुली नरवरिया, स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उनको होम आईसोलेषन में रहने के लिए समझाईष दी गई । खंडवा शहर में नया बस स्टेण्ड रैन बसेरा में आये हुए बिहार और बैतूल जिले के मजदूर यात्रियों और पार्वती बाई धर्मषाला में खालवा विकासखंड के ग्राम झिरपा के रहने वाले मजदूरों का डॉ. रूबी एवं उनकी टीम में सुपरवाईजर निखिल महाजन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।  

No comments:

Post a Comment