AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 22 April 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 488 वाहनों के बनाये गए चालान

 लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 488 वाहनों के बनाये गए चालान 
35 को जेल भेजा , 75 वाहन जप्त , वाहन मालिकों से वसूले गए 1.52 लाख रू. 

खण्डवा 22 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान पुलिस द्वारा नागरिकों से घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है, इस सबके बावजूद वाहन चालकों द्वारा शासकीय निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 488 वाहन चालकों के चालान बनाए गए तथा 75 वाहन जप्त किए जा चुके है। अब तक वाहन चालानी कार्यवाही में 1,52,500 रूपये चालकों से वसूल भी किए गए है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत 131 लोगों के विरूद्ध कुल 86 आपराधिक प्रकरण बनाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 151 के तहत 35 लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कुल 20 बदमाशों के विरूद्ध 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नागरिकगण पुलिस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0733-2226690, 7049101036 पर सूचना दे सकते है।

No comments:

Post a Comment