Tuesday, 14 April 2020

आज प्राप्त 25 कोरोना जांच रिपोर्ट में से 10 पॉजिटिव, 15 निगेटिव आईं

आज प्राप्त 25 कोरोना जांच रिपोर्ट में से 10 पॉजिटिव, 15 निगेटिव आईं
जिले में अब तक कुल 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं

खण्डवा 14 अप्रैल, 2020 - मंगलवार सुबह इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमण की कुल 25 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमे कुल 15 व्यक्तियों की निगेटिव तथा 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि पूर्व से ही जिले में 5 पॉजिटिव मरीज थे। इस तरह अब खण्डवा में कुल 15 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि आज जो 10 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं उनमें से 9 खड़कपुरा क्षेत्र से तथा 1 अन्य मरीज हरिगंज क्षेत्र से है। खड़कपुरा क्षेत्र के जो 9 पॉजिटिव मरीज आज सामने आये है वे मक्का मस्जिद में रूके पूर्व के 4 पॉजिटिव मरीजों के लगातार सम्पर्क में आ चुके थे। इन 9 मरीजों की पहचान मक्का मस्जिद के सीसीटीवी फुटेज से की गई। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आईं है, उनमें से अधिकांश ने संक्रमण की आशंका से खुद ही आगे आकर अपनी जांच कराई थी। 
  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि खड़कपुरा क्षेत्र से कुल 30 ऐसे लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आ चुके थे, इनमें से 12 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 9 की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आईं है। शेष 9 की रिपोर्ट अभी आना शेष है। हरिगंज क्षेत्र का निवासी एक अन्य व्यक्ति जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है उसमें जुकाम, खांसी के लक्षण थे तथा उसने स्वयं जिला अस्पताल में अपनी कोरोना संक्रमण संबंधी जांच के लिए सेम्पल दिए थे। आज जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आईं है उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। कंटेन्मेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय कर्मचारियों के कुल 71 दलों के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज कोविड केयर सेंटर जिला अस्पताल खण्डवा में शिफ्ट किए जा चुके है तथा सभी की हालत स्थिर है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को कोरोना के संक्रमण और लक्षण की आशंका है तो वह 104 नम्बर पर सूचित करें उनकी स्वास्थ्य जांच करवा दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment