Tuesday, 14 April 2020

कोविड-19 के संबंध में अपुष्ट समाचारों के प्रकाशन में सावधानी बरतें

कोविड-19 के संबंध में अपुष्ट समाचारों के प्रकाशन में सावधानी बरतें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर, अपील की

खण्डवा 14 अप्रैल, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए उनसे अपील की कि कोरोना संक्रमण से संबंधित समाचारों के प्रकाशन से पूर्व तथ्यों को अच्छी तरह परख लें तथा केवल तथ्यात्मक समाचार ही प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो कोरोना संक्रमण के संबंध में पुष्टि के बाद ही समाचार प्रकाशित किए जायें तथा अपुष्ट समाचारों के प्रकाशन में सावधानी बरती जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का प्रसार न हो यह सभी मिलकर सुनिश्चित करें। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना से डरे नहीं बल्कि यदि किसी को कोरोना के लक्षण अनुभव होते है तो जिला प्रशासन या जिला अस्पताल को बताकर टेस्ट अवश्य करा ले, ताकि उपचार हो सके। इसके लिए 104 या 181 नम्बर पर फोन लगाकर आवश्यक मदद ली जा सकती है। 
       कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान बताया कि जिले में कुल 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, इस कारण से शहर में 3 कन्टेन्मेंट झोन बनाए गए है। इन तीनों क्षेत्रों में कम्पलीट लॉकडाउन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के दल नियमित रूप से इन क्षेत्रों में सर्वे करके कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगा रहे है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जिला मुख्यालय पर 44 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर ट्रामा सेंटर में स्थापित किया गया है। सभी पॉजिटिव मरीज इसमें रखे गए है। उन्होंने बताया कि 240 बिस्तरीय जिला कोविड हेल्थ सेंटर में प्रत्येक पलंग पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसके अलावा डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल भी तैयार कर लिया गया है, जिसमें 4 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही यदि जिले में किसी गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमण हो जाता है, तो उसके प्रसव के लिए श्रीमाली हॉस्पिटल में 30 बिस्तरीय प्रसव केन्द्र की व्यवस्था भी कर ली गई है। जिले में कोरोना के उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाईयां व उपकरण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले में टेली मेडिसिन हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 8827954755 है। उन्होंने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आये 25 हजार से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई तथा सर्दी खांसी से परेशान यात्रियों का परीक्षण कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि खण्डवा शहर में लॉकडाउन से परेशान गरीब लोगों को प्रतिदिन दोनों टाइम गर्म खाने के पैकेट व खिचड़ी नियमित रूप से वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि राशन, पशु चारा व दवाईयों के परिवहन पर कोई रोक नही है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से शुरू होगा, इसके लिए जिला प्रशासन ने 78 उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली है। 

No comments:

Post a Comment