Wednesday, 15 April 2020

आज कुल 18 कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई

आज कुल 18 कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई

खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - बुधवार सुबह इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमण की कुल 18 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं ये सभी निगेटिव आईं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि आज कोरोना संदिग्ध मरीजों के कुल 17 सेम्पल प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल 171 सेम्पल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से कुल 119 की जांच रिपोर्ट निगेटिव तथा कुल 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसके अलावा 1 मरीज का दूसरा सेम्पल भी पॉजिटिव प्राप्त हुआ था। जबकि कुल 36 मरीजों के सेम्पल की जांच आना अभी शेष है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जिले में अब तक 23103 लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 17 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है तथा अब तक जिले में कुल 232 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।  

No comments:

Post a Comment