AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 3 February 2020

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूल की कक्षा 9 में प्रवेष हेतु 5 फरवरी तक करें आवेदन

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूल की कक्षा 9 में प्रवेष हेतु 5 फरवरी तक करें आवेदन

खण्डवा 3 फरवरी, 2020 - उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेष लेने हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी को किया जायेगा। श्री रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 8वी में अध्ययनरत है, वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र है। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम सी ग्रेड से कक्षा 8वी उत्तीर्ण करने पर वे विद्यार्थी इन विद्यालयों में चयन हेतु पात्र होंगे। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो आधार से मोबाइल नम्बर लिंक न होने के कारण अपना आवेदन नही भर पाये है वे किसी भी एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित है जो कियोस्क सेंटर पर देना होगा। इसके अतिरिक्त कोई भी राषि नहीं देनी होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी तक है। इस परीक्षा के लिए प्रवेष पत्र वेबसाइट www.mpsos.nic.in, www.mponline.gov.in मोबाइल एप MPSOS से डाउनलोड कर सकेंगे। प्राचार्य श्री सेन ने खण्डवा जिले में कक्षा 8वी में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों व उनके पालकों से अपील की कि वे न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्तायुक्त षिक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में इस प्रवेष परीक्षा में समिल्लित होंवे।

No comments:

Post a Comment