फसल ऋण माफी के आवेदन जमा करने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व
खण्डवा 14 जनवरी, 2020 - जय किसान फसल ऋण माफी योजना के ऐसे ऋणी कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक ,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक का 2 लाख रूपये तक का ऋण चालू अथवा कालातीत ऋणी खातों में बकाया था एवं जो निर्धारित समय में आवेदन नही कर पाए थे, उन किसानों के लिए फसल ऋण माफी के आवेदन जनपद पंचायत कार्यालयों में 15 से 31 जनवरी के बीच जमा कराये जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है, जबकि संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गुलाबी फार्म जमा करने की प्रक्रिया व अंतिम तिथि की जानकारी मुनादी करके ग्रामीणों को दें।
जारी आदेष अनुसार खण्डवा विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री महेन्द्र घनघोरिया को प्रभारी अधिकारी व श्री एस.के. पाटीदार एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पंधाना विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री उदय राजसिंह को प्रभारी अधिकारी व श्री यू.एस. आर्य एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री के.आर. कानूड़े को प्रभारी अधिकारी व श्री दिनेष सोलंकी एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुनासा विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री उदय प्रताप सिंह को प्रभारी अधिकारी व श्री बी.एल. टेलर एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हरसूद विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री प्रवीण इवने को प्रभारी अधिकारी व श्री एस.एल. मार्को एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बलड़ी विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री के.एल. सोलंकी को प्रभारी अधिकारी व श्री दिनेष चौहान एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। खालवा विकासखण्ड के लिए सीईओ जनपद श्री के.के. उइके को प्रभारी अधिकारी व श्री गणेष रंसोरे एसएडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment