AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 January 2020

स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को समय पर भुगतान करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को समय पर भुगतान करें
- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल 

खण्डवा 15 जनवरी, 2020 - सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना तथा पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों की माताओं को मिलने वाले भुगतान संबंधित हितग्राहियों को समय पर किए जायें। आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय भी हर माह नियमित रूप से भुगतान किया जाये। इस कार्य में लापरवाही बरतनें पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना के डॉ. अनुराग सोनी व डॉ. शांता तिर्की मूंदी के कर्त्तव्य पर उपस्थित न होने पर दोनों के निलंबन के प्रस्ताव भेजने के निर्देष बैठक में दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किल्लौद विकासखण्ड में पदस्थ लेब टेक्निषियन शराफत खान द्वारा कार्य में लापरवाही किए जाने पर उसे निलंबित करने के निर्देष दिए तथा उसके स्थान पर हरसूद से एक लेब टेक्निषियन हटाकर किल्लौद में पदस्थ करने के निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल किल्लौद व हरसूद विकासखण्ड में परिवार कल्याण कार्यक्रम में हितग्राहियों को किए जाने वाले भुगतान की प्रगति कम होने पर विकासखण्ड लेखा प्रबंधक श्री बी.आर. साल्वे को पद से पृथक करने के नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने पंधाना में प्रसूति सहायता योजना प्रोत्साहन राषि के भुगतान में विलंब होने पर नाराजगी प्रकट की तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होंने खालवा व पंधाना के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों की माताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि के लगभग 70 प्रकरण लंबित होने पर वहां के परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करें तथा रोगियों की सुविधा के लिए किए जाने वाले कार्यो को समय समय पर कराते रहे। उन्होंने छैगांवमाखन विकासखण्ड के बीएमओ को आज ही बदलने के निर्देष मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि खालवा विकासखण्ड में उपलब्ध 2 अतिरिक्त एम्बूलेंस है, जो कि ड्रायवर के अभाव में उपयोग में नही आ रही है। उन्होंने बीएमओ खालवा को रोगी कल्याण समिति से वाहन चालक नियुक्त कर एम्बूलेंस चालू कराने के निर्देष दिए, ताकि दूरस्थ ग्रामों के मरीजों को असुविधा न हो। उन्होंने निर्देष दिए कि आषा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जाये कि वे गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के सही तरीके की जानकारी ग्रह भेंट के दौरान अवष्य दें। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने हरसूद विकासखण्ड के षिवरिया सेक्टर की सुपरवाइजर को कार्य में लापरवाही पर निलंबित करने के निर्देष भी दिए है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे विकासखण्ड व सेक्टर स्तर पर संयुक्त बैठकें आयोजित करें तथा इन बैठकों में टीकाकरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र, षिषु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर जैसे मुद्दों की समीक्षा की जाये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि खालवा क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायें। उन्होंने खालवा व खण्डवा शहरी क्षेत्र के पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की तथा दोनों परियोजना अधिकारियों को निर्देष दिए कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से भर्ती किया जाये तथा सुनिष्चित किया जाये कि कोई भी पलंग खाली न रहें। 
  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, कुष्ठ रोग उन्मूलन, मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं अंधत्व निवारण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से करें। बैठक में उन्होंने निर्देष दिए कि गर्भवती महिला का शत्प्रतिषत पंजीयन करना सुनिष्चित करें साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईव्ही टेस्ट भी कराना जावें । कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के पंजीयन का 15 प्रतिषत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर उनका समय पर उपचार किया जावें, साथ ही कोई भी प्रसव घर पर न हो यह भी सुनिष्चित करें। 

No comments:

Post a Comment