Monday, 6 January 2020

स्वरोजगार योजना की मदद से ड्रायवर अमित बना ऑटो रिक्षा का मालिक

खुशियों की दास्तां

स्वरोजगार योजना की मदद से ड्रायवर अमित बना ऑटो रिक्षा का मालिक

खण्डवा 6 जनवरी, 2020 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा शहर के रामेष्वर रोड खण्डवा निवासी अमित गढ़वाल जो कि कुछ माह पूर्व दूसरों के यहां ऑटो चलाकर 6 हजार रू. महीने कमा पाते थे। अब उन्हें इस योजना के तहत ऑटो रिक्षा खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिली और वे ऑटो मालिक बनकर 15-20 हजार रूपये आसानी से हर महीने कमा लेते हैं, जिससे परिवार का पालन पोषण पहले से बेहतर ढंग से कर पा रहे है।  
         अमित गढ़वाल ने बताया कि वह पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अधिक पढ़ लिख न सका तथा परिवार की गरीबी को देखते हुए कम उम्र में ही कमाने की चिंता उसे सताने लगी। इस कारण उसने गाड़ी चलाना सीख लिया और दूसरों के वाहन चलाने लगा, लेकिन इस व्यवसाय में 5-6 हजार रूपये महीने से अधिक आय नही होती थी। इसलिए अमित ने सोचा कि यदि कही से वाहन खरीदने के लिए मदद मिल जाये तो खुद का वाहन चलाकर अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। उसने सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सुना तो अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर पूछताछ की और आवेदन कर दिया। कुछ दिनों में उनका 1.74 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। बैंक ऑफ इंडिया आनंद नगर शाखा खण्डवा द्वारा दिए गए ऋण के साथ 52200 रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया। ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर अमित बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है साथ ही घर परिवार में खुशहाली भी आई। अमित बताता है कि वह हर माह नियमित रूप से बैंक ऋण की किश्त चुका रहा है। 

No comments:

Post a Comment