AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 16 January 2020

सरकारी मदद से स्टेषनरी की दुकान खोली, तो देवेन्द्र के घर में आई खुषहाली

खुषियों की दास्ताँ

सरकारी मदद से स्टेषनरी की दुकान खोली, तो देवेन्द्र के घर में आई खुषहाली

खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - खण्डवा निवासी देवेन्द्र राठौर स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद नौकरी के तलाष में थे। कुछ दिन उन्होंने प्रयास किया, नौकरी नही लगी तो देवेन्द्र ने कम्प्यूटर से टाइपिंग का कार्य शुरू किया। इस व्यवसाय में ज्यादा आय न होने से वे दूसरा व्यवसाय शुरू करना चाहते थे, लेकिन पूंजी के अभाव में चाहकर भी अन्य व्यवसाय शुरू नही कर पा रहे थे। तभी एक दिन अखबारों के माध्यम से देवेन्द्र को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली।
 अगले ही दिन देवेन्द्र जिला उद्योग कार्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पूछताछ की और अपने मनपसंद स्टेषनरी व्यवसाय के लिए ऋण हेतु आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाम्बे बाजार शाखा से 2.50 लाख रूपये का लोन उन्हें मिल गया, उन्हें लगभग 30 हजार रू. की सब्सिडी भी मिल गई। प्राप्त ऋण राषि की मदद से देवेन्द्र ने रामेष्वर रोड पर स्टेषनरी की दुकान शुरू कर दी। धीरे धीरे उनकी दुकान चल निकली और आय भी बढ़ने लगी। हर माह देवेन्द्र 4600 रू. की ऋण की किष्त भी नियमित रूप से चुका रहे है। आज देवेन्द्र और उनका परिवार बहुत खुष है और प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की बढ़ाई करते नही थकते। 

No comments:

Post a Comment