Monday, 6 January 2020

फसल ऋण माफी योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारी नियुक्त

फसल ऋण माफी योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 6 जनवरी, 2020 - जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत लंबित गुलाबी आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इसके लिए 7 जनवरी को सभी जनपद पंचायतों में विषेष षिविर भी आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी विकासखण्डों में आयोजित होने वाले इन षिविरों के लिए एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को षिविर का नोडल अधिकारी बनाया है। ये अधिकारी षिविर में समन्वयक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। 
  उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि जिले के 7 विकासखण्डों के लिए नियुक्त इन अधिकारियों में बलड़ी विकासखण्ड के लिए श्री एम.एस. मुजाल्दा उपसंचालक उद्यानिकी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि खालवा विकासखण्ड के लिए उपायुक्त सहकारिता श्री के.एन. पाटनकर, पुनासा विकासखण्ड के लिए परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी, हरसूद विकासखण्ड के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल गुप्ता, छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए श्री यू.एन. सिद्दिकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक, पंधाना विकासखण्ड के लिए उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता व खण्डवा विकासखण्ड के लिए बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री पी.पी. सिंह को नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी षिविर उपरांत अपनी रिपोर्ट उपसंचालक कृषि को देंगे। 

No comments:

Post a Comment