Tuesday, 14 January 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं 
जनसुनवाई के दौरान 3 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को दिए गए लेपटॉप


खण्डवा 14 जनवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निःषक्त षिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 10वी के 3 दृष्टिबाधित मेधावी छात्रों अरूण पिता बलीराम निवासी ग्राम रिछी पुनासा, योगेष पिता महेन्द्र निवासी ग्राम कोटवाड़ा, रामकरण पिता जगदीष निवासी धनगांव को कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने लेपटॉप प्रदान किए। जनसुनवाई में शकील, गोपाल व अतीक निवासी खण्डवा ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर षिकायत की कि कमिष्नर बंगले के पीछे टैगोर कॉलोनी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है, उसे हटाया जाये, जिस पर उन्होंने कमिष्नर नगर निगम को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देष दिए। 
       जनसुनवाई में ग्राम सालई विकासखण्ड छैगांवमाखन के हुसैन खान ने अपनी भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किए जाने की षिकायत कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। इसी तरह कुम्हारखेड़ा निवासी भूरई बाई कोरकू ने अपनी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने तहसीलदार खालवा को अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए। चन्द्रषेखर सोनी ने ग्राम गरणगांव पंधाना की ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव व सरपंच द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जांच के लिए अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों की समिति बनाकर जांच के निर्देष दिए। छैगांवमाखन निवासी कादर पिता नन्नू ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आवेदक की पात्रता की जांच कर पात्रतानुसार आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देष दिए।
        सुरेष पंवार निवासी लक्कड़ खाना खण्डवा ने अपने विकलांग पुत्र आदित्य पंवार का आयुष्मान भारत योजना में ऑपरेषन व उपचार कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवेदक की मदद करने के लिए कहा। सांवखेड़ा निवासी सुन्दरलाल ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि उसकी फसल प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसका मुआवजा अभी तक नही मिला है। जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवेदक की पात्रता के आधार पर मुआवजा दिलाने के निर्देष दिए। ग्राम पोखरकलां निवासी गरीबदास मालाकार , दोंदवाड़ा निवासी विक्रम सिंह, कालंका निवासी काषीराम, चट्टू बट्टू निवासी मुंग्या, ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन के लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर अनुरोध किया है, जिस पर उन्होंने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पात्रता अनुसार आवेदकों को आवास हेतु सहायता दिलाने के निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में षिवनारायण तिरोले निवासी रामनगर ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर बताया कि उसने स्वेच्छा से शासकीय भूमि पर लगी अपनी दुकान अतिक्रमण में आने के कारण रामनगर चौराहे से हटा ली है, अब उसे व्यवसाय के लिए अन्य स्थान पर दुकान आवंटित की जाये, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त को आवेदक की पात्रता अनुसार मदद करने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment