Friday, 17 January 2020

यूरिया उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही

यूरिया उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही 

खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - जिले में गत दिनों यूरिया उर्वरक के अवैध परिवहन की जानकारी मिलने पर आषापुर पुलिस चौकी के पास वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएफ 7784 को रोका गया। जांच में वाहन में नेषनल फर्टीलाइजर कम्पनी का 195 बेग यूरिया उर्वरक पाया गया। जांच के दौरान वाहन के ड्रायवर द्वारा किसानों के नाम के 7 देयक जैन सीड्स एजेंसी सेमरूड़ विकासखण्ड बलड़ी के दिखाये गये। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि जैन एजेंसी का उर्वरक लायसेंस निलंबित कर दिया गया है तथा उर्वरक निरीक्षक द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।  

No comments:

Post a Comment