Thursday, 16 January 2020

परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने हेतु कार्यषाला सम्पन्न

परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने हेतु कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - 16 जनवरी गुरूवार को नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर खंडवा में जिले के जन स्वास्थ्य रक्षको की परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् परिवार नियोजन में पुरूषों की भगीदारी बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरूष नसबंदी बहुत सरल और विष्वसनीय विधि है इसमें किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है और नही चीरा लगता है और नहीं टांका लगता है । नसबंदी के पष्चात न ही व्यक्ति को कोई कमजोरी आती है। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है। 
  डॉ. चौहान ने जन स्वास्थ्य रक्षकों से कहा कि आप ऐसे योग्य दम्पत्ति जिनके दो या दो से अधिक संतान है उन्हें पुरूष नसबंदी के लिए प्रेरित करे और नसबंदी करवाने में अहम भूमिका निभायें। साथ ही अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में समय-समय पर अपना सहयोग प्रदान कर ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करे और योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग देवें। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सेठिया कार्यषाला में जन स्वास्थ्य रक्षकों का जानकारी दी कि परिवार नियोजन का नया साधन अंतरा तीन-तीन माह के अंतराल में लगाकर बच्चों में अंतर रखें। बच्चों में अन्तर रखने के लिए परिवार नियोजन की बहुत ही सरल उपाय के रूप में अंतरा इंजेक्शन और गोली जो नवीन गर्भ निरोधक साधन है। 
        डॉ. चौहान ने बताया कि छाया गर्भनिरोधक गोली एक सप्ताह में एक खाकर और गर्भनिरोधक अन्तरा इंजेक्शन तीन महिने में एक बार महिलाओं को लगाकर बच्चों में अन्तर रखा जा सकता है। वर्तमान में इन साधनों की सेवायें निःशुल्क जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क अंतरा इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन तीन-तीन माह के अंतर से लगाया जाता है। इस दौरान बताया गया कि पुरूष नसबंदी हितग्राही को 3000 रूपये व प्रेरक को रूपये 400 रूपये तथा इसी प्रकार सामान्य महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को रूपये 2000 रूपये व प्रेरक को रूपये 300 रूपये प्रोत्साहन राशि तथा  प्रसव के पश्चात् 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने महिला हितग्राही को रूपये 3000 रूपये और प्रेरक को रू. 400 रूपये दिये जायेगें।

No comments:

Post a Comment