Friday, 17 January 2020

सी.एस.आर. फण्ड से आंगनवाड़ी केन्द्र होंगे सुसज्जित व कार्यकता होंगी प्रषिक्षित

सी.एस.आर. फण्ड से आंगनवाड़ी केन्द्र होंगे सुसज्जित व कार्यकता होंगी प्रषिक्षित

खण्डवा 17 जनवरी, 2020 - ‘‘पहला कदम‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले के पुनासा और किल्लौद विकासखण्डों की कुल 319 आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज 11 हजार से अधिक बच्चें टेबलेट के माध्यम से ज्ञान अर्जन करेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इसके लिए एन.एच.डी.सी. के द्वारा जिला प्रषासन खण्डवा को अपने सी.एस.आर. मद से राषि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस नवाचार से जहां बच्चे अक्षरों को, आकारों को मनोरंजन के माध्यम से समझ सकेंगे। साथ ही उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कौषल विकास, भावनात्मक सामाजिक विकास भी हो सकेगा। बच्चों को टेबलेट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्व प्राथमिक नर्सरी षिक्षा दी जायेगी। 
बलड़ी एवं किल्लौद विकासखण्ड के सेक्टर सुपरवाईजर्स तथा परियोजना अधिकारियों की बैठक कर डिप्टी कलेक्टर डॉ. आरती सिंह ने बताया कि सीएसआर मद से आंगनवाडि़यों का कायाकल्प किया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्य कुषलता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रषिक्षित भी किया जायेगा। इससे पूर्व मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण 23 जनवरी को आयोजित किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 27 जनवरी प्रषिक्षित किया जायेगा। डिप्टी कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि सीएसआर मद से आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत एवं अन्य विकास कार्य भी कराये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment