AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 January 2020

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राषि स्वीकृत

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राषि स्वीकृत

खण्डवा 4 जनवरी, 2020 - निःषक्तजन से विवाह के लिए सरकार प्रोत्साहन राषि प्रदान करती है। इसके लिए निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की गई है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि कुल 15 दम्पत्तियों को प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है। जारी आदेष अनुसार श्री शेख नईम निवासी इन्दरा नगर एवं श्रीमती रहीमा बी दोनों निःषक्त है इन्हें प्रोत्साहन राषि के रूप में 1 लाख रू. स्वीकृत किए गए है।
इसके अलावा सुरेन्द्र पिता मिश्रीलाल तथा श्रीमती नीतू विष्वकर्मा दोनों निःषक्त है, इन्हें प्रोत्साहन राषि के रूप में 1 लाख रू. स्वीकृत की गई है। शुभम मालाकार एवं दीपिका कड़वे दोनों निःषक्त है, इन्हें प्रोत्साहन राषि के रूप में 1 लाख रू. स्वीकृत की गई है। दीपक पटेल व अनिता पटेल दोनों निःषक्त है, इन्हें प्रोत्साहन राषि के रूप में 1 लाख रू. स्वीकृत की गई है। अरूण चौहान व कौषल्या दोनों निःषक्त है, इन्हें प्रोत्साहन राषि के रूप में 1 लाख रू. स्वीकृत की गई है। शेख वसीम व श्रीमती साहिन दोनों निःषक्त है, इन्हें प्रोत्साहन राषि के रूप में 1 लाख रू. स्वीकृत की गई है।  
 डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री राहुल गुप्ता ने बताया कि दम्पत्ती में से यदि पति या पत्नि कोई एक निःषक्त है तो प्रोत्साहन राषि 2 लाख रू. दी जाती है। सुरेन्द्र सावनेर व निःषक्त श्रीमती नंदिनी के विवाह पर प्रोत्साहन राषि 2 लाख रू. स्वीकृत की गई है। इसके अलावा इमरान पिता हफीज खान निःषक्त तथा पत्नि श्रीमती साहिला बानो सामान्य के विवाह पर प्रोत्साहन राषि 2 लाख रू. स्वीकृत की गई है। इसी तरह अब्दुल रज्जाक कुरैषी सामान्य तथा पत्नि श्रीमती गुलनाज कुरैषी निःषक्त के विवाह पर प्रोत्साहन राषि के रूप में 2 लाख रू. स्वीकृत किए गए है। श्री प्रकाष पटेल निःषक्त व श्रीमती नीतू पटेल सामान्य के विवाह पर भी प्रोत्साहन राषि के रूप में 2 लाख रू. स्वीकृत किए गए है। 

No comments:

Post a Comment