Wednesday, 15 January 2020

नापतौल विभाग ने प्रकरण दर्ज किए

नापतौल विभाग ने प्रकरण दर्ज किए 

खण्डवा 15 जनवरी, 2020 - सहायक नियंत्रक नापतौल श्री आर.के. तिवारी व निरीक्षक नापतौल श्री आर.पी. गजभिये ने इन्डस्ट्रीयल एरिया में खण्डवा स्थित माया न्यूट्री फूडस एवं पंधाना रोड स्थित मयूर इन्डस्ट्रीज की जांच की। निरीक्षण के दौरान दोनों संस्थाओं का पैकर पंजीयन न होना पाया गया। इस  कारण से दोनों संस्थाओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गये। निरीक्षक श्री गजभिये ने जिले के सभी निर्माताओं एवं पैकर्स से अपील की है कि वे अपना पैकर पंजीयन नापतौल विभाग में ऑनलाइन अवष्य करवा लें।

No comments:

Post a Comment