उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल जमा करायें, अन्यथा कनेक्षन काटे जायेंगे
खण्डवा 15 जनवरी, 2020 - खण्डवा शहर के ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके द्वारा विगत कई माहों से अपने देयकों का भुगतान नहीं किया गया है। कार्यपालन यंत्री शहर श्री नितिन चौहान ने बताया कि शहरी उपभोक्ताओं पर लगभग रूपये 35 लाख बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को विद्युत अनिनियम 2003 की धारा 56 के तहत सूचना पत्र जारी किये गये है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने विद्युत देयकों का भुगतान निर्धारित समयावधि में कंपनी के राजस्व संग्रहण केन्द्रों पर करें, अन्यथा समयावधि व्यतीत होने के पष्चात उनके विद्युत संयोजन बिना किसी अन्य सूचना के विच्छेदित कर दिये जावेंगे। जिसके लिये उपभोक्ता स्वयं अपने स्तर पर जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Post a Comment