Saturday, 4 January 2020

हरसूद में सास-बहू सम्मेलन सम्पन्न

हरसूद में सास-बहू सम्मेलन सम्पन्न

खण्डवा 4 जनवरी, 2020 - हरसूद के वार्ड क्रमांक 7 में गत दिनों सास-बहू सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन में सास-बहू के बीच आपसी सामन्जस्य और समन्वय बनाकर बेटी के प्रति समान व्यवहार कर परिवार को सुखी बनाने की समझाइष दी गई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि परिवार नियोजित रखने के लिए शासन ने परिवार नियोजन के लिए बहुत से अस्थायी साधन के साथ ही स्थायी साधन महिला एवं पुरूष नसबंदी स्वास्थ्य संस्थाओ में निःशुल्क किये जाते है। ग्राम की आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास भी गर्भनिरोधक के निःशुल्क अस्थायी साधन भी मिलते है। सम्मेलन में बताया गया कि गर्भवती बहू व बच्चों को समय पर टीकाकरण करवाकर बहुत से बीमारियों से बचाया जा सकता है तथा घर के भीतर व घर के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साफ-सफाई से 80 प्रतिशत बीमारी से बचाव किया जा सकता है। सास बहूओं को सम्मेलन में समझाया गया कि बच्चों को समय पर टीके लगवाये और गर्भवती का समय पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता ए.एन.एम. दीदी के पास पंजीयन करावें। 

No comments:

Post a Comment