AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 January 2020

‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम 8 जनवरी को छैगांवमाखन में

‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम 8 जनवरी को छैगांवमाखन में
अधिकारी करेंगे कार्यालयों का निरीक्षण और सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं

खण्डवा 6 जनवरी, 2020 - ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने तथा समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गत दिनों जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन की शुरूआत की गई। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर माह में दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 8 जनवरी को ग्राम छैगांवमाखन में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रातः 9ः30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से बस रवाना होगी, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

No comments:

Post a Comment