Saturday, 4 January 2020

आई.टी.आई. का विषिष्ट प्लेसमेंट ड्राईव 7 जनवरी को

आई.टी.आई. का विषिष्ट प्लेसमेंट ड्राईव 7 जनवरी को

खण्डवा 4 जनवरी, 2020 - औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा एक दिवसीय आई.टी.आई. विषिष्ट प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 7 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था खण्डवा में किया जायेगा। आई.टी.आई. के प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में विराज प्रोफाईल लिमिटेड मुम्बई की कम्पनी शामिल होगी। इसमें आई.टी.आई. उत्तीण फिटर, टर्नर, मषीनिष्ट, वेल्डर एवं 8 वीं पास हेल्पर शामिल हो सकते है। इसके लिए वेतन 11 हजार रू. निर्धारित है। उन्होंने बताया कि यदि कोई इच्छुक आवेदक इस ड्राईव में भाग लेना चाहते है तो वह सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 7 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय कम्पनी से सभी जानकारी स्वयं प्राप्त करें। 

No comments:

Post a Comment