उज्जैन की सेना भर्ती रैली में जिले के 30 आदिवासी युवा चयनित
खण्डवा 6 जनवरी, 2020 - आदिवासी वित्त विकास निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक द्वारा खण्डवा जिले के आदिवासी युवाओं को सेना भर्ती रैली में चयन के लिए आवष्यक तैयारी के लिए मार्गदर्षन की व्यवस्था की गई थी। इसके आधार पर खण्डवा जिले के 245 आदिवासी युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रषिक्षित किया गया। इन सभी का ऑनलाइन पंजीयन कराकर रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन खण्डवा द्वारा मेडिकल व शारीरिक परीक्षण किया गया, जिसके बाद 197 चयनित युवाओं को 15 दिवसीय शारीरिक व शैक्षणिक प्रषिक्षण दिया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री नीलेष रघुवंषी ने बताया कि गत दिनों उज्जैन में आयोजित सेना भर्ती रैली में इनमें से 30 आदिवासी युवा अंतिम रूप से चयनित हो गए है।
No comments:
Post a Comment