275 ग्राम रोजगार सहायकों का 15 दिन का वेतन काटने के आदेष जारी
सभी विकासखण्डों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिन का कटेगा वेतन
खण्डवा 16 जनवरी, 2020 - रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में रोजगार के अवसर उपलब्ध न कराने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने जिले के कुल 275 ग्राम रोजगार सहायकों का माह जनवरी 2020 का 15 दिवस का वेतन काटने के आदेष जारी किए है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले की सभी विकासखण्डों के मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिवस का वेतन काटा जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने बताया कि समीक्षा में यह पाया गया कि जिले की 275 पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा मनरेगा के तहत लेबर बजट की पूर्ति नही की गई थी, जिस पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा अग्रिम रूप से 4 सप्ताह के मस्टर रोल भी जारी नही कराये गए है। बल्कि सप्ताह समाप्ति के 2-3 दिन बाद मजदूरों केे मस्टर रोल जारी किए जा रहे है। रोजगार सहायकों की इस लापरवाही पर संबंधित विकासखण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। इस कारण से जिले की सभी जनपद पंचायतों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का भी 15 दिवस का वेतन काटा जायेगा।
No comments:
Post a Comment