खालवा ब्लॉक के वनग्राम गुलाईमाल में 151 मरीजों का किया गया उपचार
खण्डवा 13 जनवरी, 2020 - खालवा ब्लॉक के वनग्राम गुलाईमाल में रविवार को आयोजित बाल्कालीन, गंभीर कुपोषण बच्चों, कम व अति कम वजन वाले बच्चे, सिकलसेल एनीमिया एवं अन्य आयु के व्यक्तियों की जांच व उपचार षिविर में किया गया। षिविर में 151 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया और निःषुल्क दवाई दी गई, जिनमें कि 26 बच्चे, 29 गर्भवती महिलायें व 96 अन्य मरीज शामिल है।
षिविर में डॉ. नितिन कपूर, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ राकेष खेडे़, डॉ. रवि गुप्ता षिषुरोग विषेषज्ञ मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. रामलखन प्रजापति, डॉ. शीतल शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र राठौर द्वारा सेवायें दी गई। षिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर, क्षय, कुष्ठ और एचआईवी की जांच और एसटीआई कांउसलिंग की गई। साथ ही षिविर मंे आये हितग्राहियों एवं उनके परिजनों को आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र. योजना, मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण आदि की जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment