AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 January 2020

12 जनवरी को युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित होगा

12 जनवरी को युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित होगा 

खण्डवा 6 जनवरी, 2020 - स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को “युवा दिवस” के अवसर पर सभी प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एवं स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जावेगा। इस आयोजन में कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी। खण्डवा मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में सुबह 9 बजे से 10ः30 बजे तक आयोजित होगा। कलेक्टर श्रीमति तन्वी सुन्द्रियाल  ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले के अन्य विद्यालयों में भी सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किया जाये। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का गायन होगा। इसके बाद उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सूर्य नमस्कार व प्राणायाम की क्रियाएं की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment