Monday, 16 December 2019

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने विजय दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने विजय दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया

खण्डवा 16 दिसम्बर, 2019 - प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गौरीकुंज सभागृह में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा 1971 के भारत पाक युद्ध से संबंधित तैयार की गई फोटो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी की सराहना की। कार्यक्रम में आए सैकड़ों विद्यार्थियों, भूतपूर्व सैनिकों व गणमान्य नागरिकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओंकार पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment