खुषियों की दास्ताँ
अब सलोनी खुषी खुषी नियमित रूप से जाने लगी स्कूल
खण्डवा 17 दिसम्बर, 2019 - खालवा विकासखंड के ग्राम लंगोटी में रामपाल अपनी बेटी सलोनी उम्र 8 वर्ष की बहुत चिंता थी । सलोनी कमजोर व बीमार रहती थी इस कारण सलोनी कभी-कभी ही स्कूल जा पाती थी । इस दौरान राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की टीम लंगोटी स्कूल पहुंची और डाॅ. शीतल द्वारा सलोनी की जांच की गई जांच के उपरांत सलोनी गम्भीर एनिमिक थी उनका हिमोग्लोबिन 3.30 ग्राम था। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के डाॅ. शीतल, प्रा. शाला लंगोटी के षिक्षक व आषा कार्यकर्ता के सहयोग से सलोनी के पिताजी रामपाल को बुलाकर समझाइष दी गई कि आपकी बेटी को खंडवा जिला असपताल जाकर भर्ती कराना पढे़गा वहां पर खून चढ़ेगा। दूसरे ही दिन आषा सहयोगी क्षमा और आषा कार्यकर्ता लक्ष्मी रामपाल के घर गई। सलोनी को ख्ंाडवा जाने के लिए तैयार किया और उसे ख्ंाडवा लाकर जिला अस्पताल के षिषु वार्ड में भर्ती कर डा.ॅ भूषण बाण्डे की देख-रेख में इलाज किया गया और सलोनी को दो यूनिट रक्त चढ़ाया गया। अब वह पूर्णतः स्वस्थ है। अब सलोनी खुषी खुषी नियमित रूप से स्कूल जाने लगी है। सलोनी के साथ साथ उसके पिता रामपाल व सभी परिवारजन अब बहुत खुष है।
No comments:
Post a Comment