Tuesday, 17 December 2019

जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 17 दिसम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चेम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष श्री गुरमित सिंह उबेजा, चेम्बर आॅफ कामर्स के सचिव श्री सुनील बंसल व उद्योग संघ खण्डवा के अध्यक्ष श्री घनष्याम दास संतवानी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में श्री उबेजा ने कहा कि खण्डवा जिला औद्योगिक विकास की दृष्टि से व्यापक संभावनाओं वाला जिला है। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से अनुरोध किया कि जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए आवष्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायंे। उन्होंने कहा कि मीटर गेज लाइन के स्थान पर ब्राडगेज लाइन का कार्य जारी है, यदि वर्तमान मीटर गेज के स्थान पर ब्राडगेज लाइन डाली जायेगी तो यह खण्डवा शहर के बीच से निकलेगी जिससे खण्डवा शहर दो भागों में हो जायेगा, इसके कारण यहां के नागरिकों को काफी असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यदि इस लाइन को मथेला से ही ब्राडगेज लाइन से जोड़ दिया जाये तो इस समस्या से बचा जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में आष्वस्त किया कि वे रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में इंदौर के रेल्वे के उपमुख्य अभियंता श्री खण्डेलवाल से इस संबंध में चर्चा भी की। 

No comments:

Post a Comment