खुषियों की दास्ताँ
गौवंष को संरक्षण देंगी नवनिर्मित गौषालाएं
खण्डवा 17 दिसम्बर, 2019 - प्रदेष सरकार ने गौवंष के संरक्षण के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक गौषाला स्वीकृत करने की घोषणा की थी, जिसके पालन में खण्डवा जिले के सभी 7 विकासखण्डों में एक-एक गौषालाएं निर्मित की जा रही हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोषन सिंह ने बताया कि ये गौषालाएं बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम बरमलाय रैयत, छेगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम देषगांव, हरसूद विकासखण्ड के ग्राम भराड़ी रैयत, खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी, खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम पिपल्या तहार, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम घाटाखेड़ी, पुनासा विकासखण्ड के ग्राम खुटलाकला में निर्मित की जा रही है। इनमें से खुटलाकला, रोषनी व देषगांव में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष अन्य में निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने बताया कि जिले की प्रत्येक गौषाला में 2 शेड, 4 होज, 1 बछड़ा शेड, 1 भूसा गोदाम के निर्माण कार्य कराये जा रहे है। इसके अलावा गौषालाओं की फेसिंग तथा चारागाह विकास के कार्य भी हो रहे है। चारागाह के मेढ़ पर वृक्षारोपण भी कराये जा रहे है। गौषालाओं के आसपास पौधों की नर्सरी भी तैयार की जा रही है। इन सब कार्यो के पूर्ण हो जाने पर गौषालाओं में गौंवष को रखा जायेगा।
No comments:
Post a Comment