Wednesday, 18 December 2019

सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज षिकायतों का त्वरित निराकरण करें अधिकारीगण - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज षिकायतों का त्वरित निराकरण करें अधिकारीगण
- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल 

खण्डवा 18 दिसम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज षिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करें तथा प्रयास करें कि आवेदक निराकरण से संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि निराकरण से पूर्व आवेदक से चर्चा अवष्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित किया कि किसी भी षिकायत के निराकरण का फोर्स क्लोजर तभी किया जाये जबकि आवेदक अपात्र हो या उसके द्वारा गलत जानकारी दी गई हो। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे के अलावा सभी एसडीएम , तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देष दिए कि जो तीन गौषालाएं खुटलाकलां, देषगांव, रोषनी में निर्मित हो चुकी है, उनका संचालन प्रारंभ करने से पूर्व वहां के संचालकों को इंदौर की देवी अहिल्या गौषाला का भ्रमण अवष्य कराया जायें, ताकि गौषाला संचालन के संबंध में उन्हें आवष्यक मार्गदर्षन मिल सके। उन्होंने जिला परियोजना समन्वय व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देष दिए कि शाला त्यागी किषोरियों को स्कूल में पुनः नामांकित कर उनकी षिक्षा दीक्षा पुनः प्रारंभ कराई जाये, आवष्यकता अनुसार इन किषोरियों को छात्रावासों में रहने व वहीं उनकी षिक्षा दीक्षा की व्यवस्था की जायें।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देष दिए कि जनमित्र षिविर हर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जाये तथा जनमित्र षिविर के दौरान सुनिष्चित किया जाये कि ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सभी पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , ग्राम सेवक व सुपरवाइजर्स सहित वहां के अन्य शासकीय कर्मचारी भी षिविर में मौजूद रहकर अपने विभागों से संबंधित आवेदनों का निराकरण सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि जनमित्र षिविरों में विभिन्न योजनाओं के खाली आवेदन भी रखें जाये ताकि आवष्यकता अनुसार आवेदक उनका उपयोग कर सके। उन्होंने षिविर में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देष भी दिए।

No comments:

Post a Comment