Tuesday, 17 December 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच 23 दिसम्बर को खंडवा में

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच 23 दिसम्बर को खंडवा में

खण्डवा 17 दिसम्बर, 2019 - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी 23 दिसम्बर को खंडवा जिले में बेंच कैंप का आयोजन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय खंडवा में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल भिक्षावृत्ति तथा बच्चों से जुड़े हुए समस्त प्रकरणों की सुनवाई बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा की जायेगी। इस बेंच कैंप में समस्त विभागों के जिला प्रमुखों द्वारा बच्चों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की है कि इस बेंच कैंप में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों से जुड़े प्रकरणों एवं बच्चों की समस्याओं का समाधान हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मुनादी कर इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देष दिए है। 

No comments:

Post a Comment