AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 8 November 2019

कॉमन रिव्यू मिशन दल के अधिकारियों ने की योजनाओं की समीक्षा

कॉमन रिव्यू मिशन दल के अधिकारियों ने की योजनाओं की समीक्षा

खण्डवा 8 नवम्बर, 2019 - भारत सरकार के कॉमन रिव्यू मिशन दल के अधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्र्रगति की समीक्षा की। इस कॉमन रिव्यू मिशन दल में डॉ. शैफाली सुशील दास एवं डॉ. यू.एस. पंत शामिल है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह मौजूद थे। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना व निःशक्त पेंशन योजना के साथ साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने बताया कि खण्डवा जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में लगे अधिकारी कर्मचारियों की फील्ड में उपस्थिति लोक सेवक एप के माध्यम से सुनिश्चित की जाती है। पंचायत सचिवों, आंगनवाड़ी कार्यकताओं, उपयंत्रियों द्वारा दौरे किए जा रहे है कि नही यह इस एप के माध्यम से स्पष्ट हो जाता है, क्योंकि उसकी लोकेशन एप में प्रदर्शित होती है। उन्होंने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व खण्डवा जिला खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। 

No comments:

Post a Comment