मिलाद उन-नबी पर्व के दौरान कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
खण्डवा 7 नवम्बर, 2019 - मिलाद उन-नबी पर्व 10 नवम्बर को मनाया जायेगा। इस पर्व पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार 10 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से पर्व समाप्ति तक के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सम्पूर्ण खण्डवा शहर के लिए अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पदमनगर थाना क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव की, थाना सिटी कोतवाली एवं इमलीपुरा मस्जिद के पास क्षेत्र में तहसीलदार श्री प्रताप सिंह आगास्या की तथा मोघट थाना एवं कब्रिस्तान के पास के क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री कुणाल अवास्या को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतत भ्रमण करेंगे तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। हरसूद, पंधाना व पुनासा के एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Post a Comment