नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ आज बगमार में
खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी जिलों के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में पंधाना विकासखण्ड के ग्राम बगमार में 6 नवम्बर को जनमित्र शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में बगमार के साथ साथ जामलीखुर्द, सारोला व टाकलीकला पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। एसडीएम पंधाना श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि इसी तरह के शिविर 13 नवम्बर को दीवाल में, 20 नवम्बर को सुल्तानपुर में, 27 नवम्बर को बोरगांव बुर्जुग, 4 दिसम्बर को खिराला, 11 दिसम्बर को घाटाखेड़ी, 18 दिसम्बर को जामलीकला, 25 दिसम्बर को आरूद में आयोजित किए जायेंगे। वर्ष 2020 में ये जनमित्र शिविर 1 जनवरी को गुडीखेड़ा, 8 को पिपलोद खास, 15 सिंगोट में, 22 को भगवानपुरा, 29 जनवरी को गांधवा व 5 फरवरी को भीलखेड़ी ग्राम में आयोजित किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग के सभी जिलों में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशों के पालन में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम की मूल भावना के क्रियान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर पहुंचकर आमजन को शासकीय सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ये जनमित्र शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र की 52 सेवाएं तथा शहरी क्षेत्र की 51 सेवाएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। जनमित्र शिविर का आयोजन प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। शिविर में राजस्व, उर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामाजिक न्याय, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण शिविर में ही सुनिश्चित करेंगे।
जनमित्र शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जायेगा तथा आवेदकों को उसकी लिखित पावती दी जायेगी, जिसमें आवेदन निराकरण की समय सीमा का उल्लेख भी रहेगा। अधिकारी कर्मचारियों की जनमित्र शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए थम्ब इम्प्रेशन मशीन, लोक सेवक एप व बायोमेट्रिक पद्धति का उपयोग किया जायेगा। समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जायेगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमित्र शिविरों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। इन शिविरों के आयोजन तथा प्राप्त शिकायतों के निराकरण की नियमित माॅनिटरिंग साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल स्वयं करेंगी। इसके साथ ही संभागायुक्त स्तर पर भी हर सप्ताह जनमित्र शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी।
No comments:
Post a Comment