Tuesday, 5 November 2019

सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक की विक्रय दरें निर्धारित

सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक की विक्रय दरें निर्धारित

खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल ने रबी मौसम 2019-20 के लिए सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक की विक्रय दरें निर्धारित कर दी है। जारी आदेश अनुसार सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक पाउडर की विक्रय दर किसानों के लिए 301.88 रूपये प्रति 50 किलो बोरी निर्धारित की गई है। इसी तरह सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक दानेदार की विक्रय दर किसानों के लिए 333.38 रूपये प्रति 50 किलो बोरी निर्धारित की गई है। बोरोनेटेड सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक पाउडर की विक्रय दर किसानों के लिए 328.13 रूपये प्रति 50 किलो बोरी निर्धारित की गई है। बोरोनेटेड सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक दानेदार की विक्रय दर किसानों के लिए 359.63 रूपये प्रति 50 किलो बोरी निर्धारित की गई है। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इन दरों में भारत सरकार द्वारा लागू केन्द्र व राज्य का जीएसटी टेक्स भी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment