Friday, 1 November 2019

निरोगी काया अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

निरोगी काया अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न


खण्डवा 1 नवम्बर, 2019 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत खंडवा के सभाकक्ष में निरोगी काया अभियान के तहत अभी तक की गई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र में शत्प्रतिशत असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सी-बेक फार्म भरा गया है उनकी एंट्री ऑनलाईन पोर्टल पर शीघ्र की जावे। श्री रोशन सिंह ने सभी बीएमओ को यह भी निर्देश दिये कि जिन उपस्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा कार्य नहीं करनें की शिकायतें प्राप्त हो रही है, उनकी जांच कर दोषी पाए जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर शत्प्रतिशत सी बेक के आधार पर मरीजों की स्क्रीनिंग कर ऑन लाईन पोर्टल पर एंट्री की जावें। इसके लिए ब्लॉक में उपलब्ध अन्य कार्यकर्ताओं की ए.एन.एम. के साथ ड्यूटी लगाकर शत्प्रतिशत स्क्रीनिंग करवाने की जबाबदारी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों की होगी। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, सभी कार्यक्रम अधिकारी, सभी बीपीएम, सभी बीसीएम भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment