Friday, 8 November 2019

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

खण्डवा 8 नवम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को रामनगर स्थित दादाजी वृद्धाश्रम व नशामुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अपना जन्मदिन निराश्रित वृद्धजनों के साथ केक काटकर मनाया। इस दौरान वृद्धाश्रम की जिला समन्वयक श्रीमती अनिता सिंह भी मौजूद थी। उन्होंने नशामुक्ति केन्द्र में रह रहे युवाओं से चर्चा की तो युवाओं ने बताया कि पहले वे शराब व भांग का नशा करते थे। अब नशा मुक्ति केन्द्र में रहकर नशे की आदत उन्होंने छोड़ दी है। इस दौरान वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर कहा कि वृद्धाश्रम के लिए और बेहतर भवन व अन्य सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज खण्डवा के डीन डॉ. संजय दादू को फोन कर निर्देश दिए कि नशामुक्ति केन्द्र में आज से ही मनोचिकित्सकों की ड्यूटी लगा दें, जो कि नियमित रूप से नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग करें। 

No comments:

Post a Comment