‘राजीव ज्ञान ज्योति‘ अभियान से मिलेगी उत्कृष्ट शोध कार्यों की जानकारी
खण्डवा 6 नवम्बर, 2019 - उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी की पहल पर पहली बार महाविद्यालयीन शिक्षकों के उत्कृष्ट अकादमिक एवं शोध कार्यों की जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिये राजीव ज्ञान ज्योति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय अकादमिक एवं रिसर्च संबंधी कार्यों को विभागीय पोर्टल पर संकलित किया जा रहा है। लगभग 2200 प्राध्यापक पोर्टल पर अपनी उपलब्धि दर्ज करा चुके हैं।अभियान में उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://highereducation.mp.gov.in पर ऑनलाइन मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है। इसमें नौ सब-मॉड्यूल्स समाहित हैं। मॉड्यूल्स में जानकारी दर्ज कराने के लिए सभी शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर नेम एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से शिक्षक अपनी अकादमिक और शोध संबंधी उपलब्धियाँ पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment