मेंटेनेंस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा
खण्डवा 2 नवम्बर, 2019 - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता विद्युत संधारण ने बताया कि विद्युत लाइनों में पोस्ट मानसून मेंटनेंस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय कुछ समय के लिए बाधित होता है। इसी क्रम में 3 नवम्बर को सर्किट हाउस फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रगति नगर, सर्किट हाउस, न्यायालय परिसर, जिला जेल, तहसील कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया, निमाड़ नर्सरी, भाटिया पेट्रोल पम्प क्षेत्र में प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा।
इसी तरह 4 नवम्बर को तुलजा विहार फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रणाम सिटी, आई.टी.आई. कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। इसके अलावा 5 नवम्बर को बेमको फीडर से जुड़े क्षेत्र गुलमोहर कॉलोनी, पासी मोहल्ला, बेमको स्लिपर उच्चदाब संयोजन एवं आसपास के क्षेत्र में प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। इसी प्रकार 6 नवम्बर को बड़गांव फीडर से जुड़े क्षेत्र किशोर कुमार समाधि, सिसोदिया रिसोर्टस, संजय नगर, शिवाजी नगर, दादाजी मंदिर, रोशनाई रोड, नई अनाज मण्डी, रोशनाई गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment