Tuesday, 5 November 2019

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं 

खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम दोंगलिया तहसील खालवा निवासी भज्जू लाल पिता ढोलिया कोरकू ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
को आवेदन देकर बताया कि इस वर्ष अतिवर्षा के कारण उसका आवास गिर गया था, जिस पर उसे कोई सहायता नही मिली, उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने भज्जूलाल को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक जनसुनवाई के दौरान ही प्रदान भी कर दिया। 
इसके अलावा खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम हापला की निवासी श्रीमती बसंती बाई ने अपने पति की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने संबल योजना से बसंती बाई को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम हन्तिया तहसील पुनासा निवासी मोजीलाल गुर्जर ने एनव्हीडीए की नहरों के कारण उसके खेत की फसल खराब होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदक के खेत का मौका मुआयना कर परिस्थिति अनुसार मोजीलाल के खेत में आवश्यकता अनुसार मत्स्य पालन व सिंगाडे की खेती के लिए प्रेरित करें। 
जनसुनवाई में ग्राम माकड़कक्ष निवासी गप्पू सिंह पिता दरियाव सिंह ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर अनुरोध किया इंदिरा सागर नहरों के पानी रिसाव के कारण उसके खेतों में पानी भर जाता है, जिससे वह खेती नही कर पाता है, अतः उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने एनव्हीडीए के अधिकारियों को आवेदक के खेत का निरीक्षण कर आवश्यक मदद करने के निर्देश भी साथ ही जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को आवेदक के खेत में खेत तालाब योजना के खेत निर्माण कराकर मछली पालन संबंधी प्रकरण के लिए मदद स्वीकृत कराने के लिए कहा। जनसुनवाई में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के शिक्षकों ने सांतवे वेतन आयोग का फिक्सेशन अब तक न होने की शिकायत कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की, जिस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी व जिला कोषालय अधिकारी को मामले का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment