AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 November 2019

अधूरा कोर्स पूरा करने लिए लगानी होगी अतिरिक्त कक्षाएं

अधूरा कोर्स पूरा करने लिए लगानी होगी अतिरिक्त कक्षाएं

खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - षिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार शिक्षा सत्र में 220 दिन स्कूल लगने चाहिये। वर्ष 2019 में भीषण गर्मी और इसके बाद भारी बारिष से इस वर्ष दस दिन ज्यादा स्कूल बंद रहे, इस कारण से कई स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। इसे देखते हुये आयुक्त लोक षिक्षण भोपाल ने प्रदेश के सभी संभागों के संयुक्त संचालक शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारियों और हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि माह नवंबर और दिसंबर में सभी स्कूलों को एक से दो घंटे अतिरिक्त कक्षाएं लगवाई जायें। आदेष में यह भी कहा गया है कि यदि इससे भी काम नहीं चलता है, तो रविवार के दिन भी स्कूल खोले जा सकते है, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा सके। जारी आदेषानुसार स्कूलों को 1 से 2 घंटे अतिरिक्त कक्षाएं लगाना होगी और दिसंबर तक सभी कक्षाओं को पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का रिवीजन कराना होगा। 

No comments:

Post a Comment