Wednesday, 6 November 2019

बाढ़ राहत सामग्री क्रय की जायेगी

बाढ़ राहत सामग्री क्रय की जायेगी

खण्डवा 6 नवम्बर, 2019 - अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राहत सामग्री क्रय की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि क्रय की जाने वाली सामग्री में 1 मोटर बोट, 20 लायबॉय तथा 35 लाईफ जेकेट शामिल है। निविदाएं 21 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्ट्रेट खण्डवा की नजारत शाखा में निविदा जमा कराई जा सकती है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट की भू अभिलेख व राहत शाखा से कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। सामग्री प्रदाय करने के इच्छुक व्यक्ति निविदा फार्म 20 नवम्बर को सायं 5 बजे तक 1000 रू. नगद जमा कराकर प्राप्त कर सकते है। निविदा के साथ 10 हजार रू. का बैंक ड्राफ्ट या एफडीआर कलेक्टर खण्डवा के नाम जमा कराना होगा। 

No comments:

Post a Comment