Sunday, 10 November 2019

सोमवार से स्कूल, कॉलेज व आंगनवाड़ी नियमित रूप से खुलेंगे

सोमवार से स्कूल, कॉलेज व आंगनवाड़ी नियमित रूप से खुलेंगे
सभी इंटरनेट सेवाएं भी रविवार रात्रि से चालू कर दी जायेगी

खण्डवा 10 नवम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए 9 नवम्बर को आंगनवाड़ी, स्कूल व कॉलेज में एक दिवस का अवकाष घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर से जिले में आंगनवाड़ी, स्कूल व कॉलेज नियमित रूप से संचालित होंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे नियमित रूप से स्कूल जायें और मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के संबंध में भी आदेष जारी कर दिए गए है। रविवार रात्रि तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं यथावत चालू कर दी जायेंगी।

No comments:

Post a Comment