Wednesday, 6 November 2019

आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का निजी अस्पतालों में भी हो रहा है मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का निजी अस्पतालों में भी हो रहा है मुफ्त इलाज 

खण्डवा 6 नवम्बर, 2019 -  प्रत्येक चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रू. तक का आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ मध्यप्रदेश योजनांर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मरीज शासकीय चिकित्सालय या चिन्हित निजी चिकित्सालय एवं अन्य हितग्राही कॉमन सर्विस सेंटर में सम्पर्क करें । अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान मित्र से मिलें। पारिवारिक समग्र आई.डी./राष्ट्रीय खाद्य पर्ची/राशन कार्ड, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में लायें । इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं म.प्र. में चिन्हित निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि प्रदेश के चिन्हित निजी चिकित्सालयों में भोपाल के एबीएम अस्पताल, अंनत श्री अस्पताल, अपैक्स अस्पताल, ए.एस.जी. अस्पताल, बालाजी फ्रैक्चर और जनरल अस्पताल, भोपाल केयर अस्पताल, भोपाल टेस्टटयूब बेबी सेंटर, केयर इंफिनिटी अस्पताल, केरियर इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंस, केयरवेल मल्टीप्लसिटी अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल, चिरायु स्वास्थ्य और चिकित्सा सेंटर, चिरायु मेडिकल कॉलेज और चिरायु अस्पताल, दिव्या एडवांस ई..एन.टी क्लिनिक, गैलेक्सी अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, जेके अस्पताल, लेक सिटी इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंस एन्ड रिसर्च, महेश्वरी अस्पताल, मिरैकल्स अस्पताल, नागपुर अस्पताल, नर्मदा ट्रामा संेटर नवजीवन अस्पताल, नवोदय कैंसर अस्पताल, नोबल मल्टभ्स्पेसलिस्ट अस्पताल, ओम अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, पीपल्स अस्पताल, प्रकाश ऑय केयर एंड लेसर सेंटर, रेनबो चिल्ड्रन अस्पताल, राजदीप अस्पताल, रूद्रांश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सहारा फ्रैक्चर  और जनरल अस्पताल, सेवा सदन आई अस्पताल, शल्य जॉइंट केयर, श्री साई अस्पताल, सिध्दान्ता रेडक्रॉस सुपरस्पेशल्टिी अस्पताल, सुदर्शन नेत्रालय, तृप्ति मल्टीस्पेलिटी एंड ट्रामा सेंटर व वी केयर चिल्ड्रन अस्पताल, उज्जैन के आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज और सी आर गार्डी अस्पताल, श्री गुस्नानक अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, ग्वालियर के बी आई एम आर अस्पताल, कैंसर अस्पताल और अनुसंधान संस्थान, ग्लोबल स्पेशलिटी अस्पताल, रतन ज्योति नेत्रालय, आर जे एन अपोलो अस्पताल, एस एस आई एम एस अस्पताल शामिल है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत इंदौर के जिन अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है, उनमें चोइथराम नेत्रालय, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ नैक ऑन्कोलॉजी इन्दौर, मेकरेटिना अस्पताल, मेडी स्क्वायर अस्पताल, नई दिल्ली सेंटर फॉर साईट, राजस आई एंड रेटिना रिसर्च सेंटर, रेटिना स्पेशलिटी अस्पताल, श्रीमती लक्ष्मी देवी  आई अस्पताल निहार नेत्रालय, श्री औरोबिन्दो इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंस, यूनिक सुपरस्पेशियलिटी सेंटर, नीमा अस्पताल, जबलपुर के आशीष अस्पताल, बेस्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बॉम्बे अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र जबलपुर, छवि आई अस्पताल, सिटी अस्पताल 2008, दुबे सर्जिकल और दंत अस्पताल, इंफिनिटी हार्ट इंस्टीटयूट ए यूनिट ऑफ आई एच आर सी जबलपुर, जबलपुर अस्पताल, एंड रिचर्स सेंटर, जनज्योति सुपर स्पेशलिटी आई अस्पताल, कोठारी अस्पताल, लक्ष्मी नारायन अस्पताल, महाकौशल अस्पताल, मार्बल सिटी अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र, मेट्रो हॉस्पिटल और कैंसर शोध केंद्र जबलपुर, मोहनलाल हरगोविन्द्र दास पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल, पाण्डेल अस्पताल, सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ दास अस्पताल, स्वास्तिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, होशंगाबाद के दयाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, कमला बाई प्रेम नारायन मालवी अस्पताल, नर्मदा अपना अस्पताल, न्यू पांडे अस्पताल, कटनी के चांडक अस्पताल, एमजीएक अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, देवास - अमलतास इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांइस, सागर- सागरश्री अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर रीवा- विंध्य अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, सीधी- मिश्रा नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक फांउडेशन शहडोल- अमृता अस्पताल तथा सतना- रसेन्द्र मेमारियल नाहर ईएनटी अस्पताल शामिल है।

No comments:

Post a Comment