Thursday, 7 November 2019

टी. बी. के मरीजों को चिन्हित करें और उनका बेहतर उपचार करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

टी. बी. के मरीजों को चिन्हित करें और उनका बेहतर उपचार करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

खण्डवा 7 नवम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला टी.बी. फोरम की बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि टी.बी. रोग अब असाध्य नही है, बल्कि इसका सही ढंग से उपचार करके इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है और टी.बी. का मरीज इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ्य हो सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत तथा पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. नितिन कपूर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि जो आशा कार्यकर्ता व एनजीओ के प्रतिनिधि टी.बी. मरीजो को चिन्हित करने के लिए रूचि लेकर कार्य नही कर रहे है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने किल्लौद, मूंदी व पंधाना क्षेत्र में लक्ष्य अनुसार मरीज चिन्हित न किए जाने पर नाराजगी प्रकट की तथा उन क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर मरीजों को चिन्हित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। डॉ. कपूर ने इस दौरान बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजारों में संभावित मरीजो की खखार के सेम्पल कलेक्शन किए जाते है। ऐसे मरीज जिनका वजन लगातार बढ़ रहा है तथा जिन्हें 2 सप्ताह से अधिक खांसी हो और भूख कम लगती हो उन्हें टी.बी. होने की संभावना रहती है। ऐसे मरीजों को शासकीय अस्पतालों से निःशुल्क दवाई दी जाती है, यदि इन दवाईयों को सही मात्रा में निर्धारित समय तक लिया जाये तो मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो जाता है।  

No comments:

Post a Comment