AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 November 2019

नशा मुक्ति संबंधी प्रतियोगिताओं के विजेता पुरूस्कृत

नशा मुक्ति संबंधी प्रतियोगिताओं के विजेता पुरूस्कृत

खण्डवा 2 नवम्बर, 2019 - रायचंद नागडा उत्कृष्ट विद्यालय ख्ंाडवा में शनिवार को नषा मुक्ति संबंधी जानकारी दी गई। उत्कृष्ट विद्यालय को तंबाकू निषेध परिसर बनाया गया है। प्राचार्य श्री आर.के.सेन के सहयोग से उत्कृष्ट विद्यालय को तंबाकू निषेध परिसर बनाया गया। इस दौरान तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.जी.एस. छाबडा ने तंबाकू विषय पर उनसे बचाव एवं सावधान रहने की जानकारी दी गई। बच्चों के व्दारा निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. आयषा, व्दितीय स्थान कु. स्वाति पवार व तृतीय स्थान कु. अल्फिया मंसूरी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता मंे कु. ऐष्वर्या राठौर ने प्रथम स्थान, कु.सोनाली चौहान ने व्दितीय स्थान तथा अल्फिया शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मिडिया अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई, श्री संदीप जोषी और षिक्षक-षिक्षकाएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment