Monday, 4 November 2019

जावर व सिहाड़ा में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं सम्पन्न

जावर व सिहाड़ा में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं सम्पन्न

खण्डवा 4 नवम्बर, 2019 - हायर सेकेण्डरी विद्यालय जावर व सिहाडा में विद्यार्थियों को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि सोमवार को दोनों स्कूलों के बच्चो के बीच निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता मंे संदीप राठौर कक्षा 11 वी ने प्रथम, कु. प्रियांषी मौर्य कक्षा 9वी ने व्दितीय तथा षिवानी भालसे कक्षा 12 वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी विद्यालय सिहाडा में भाषण प्रतियोगिता में कुमकुम विजेन्द्र जलखरे कक्षा 9 वी ने प्रथम, कु. फौजिया सलीम कौसर कक्षा 11 वी ने व्दितीय तथा काजल निर्मल सेन कक्षा 10 वी ने तृतीय स्थान को षील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य श्री आर. सी. षुक्ला सिहाडा, श्री व्ही.एस.मण्डलोई मिडिया अधिकारी, गंगादेवी त्रिपाठी और षिक्षक-षिक्षकाए उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment