AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 November 2019

‘जनाधिकार कार्यक्रम‘ में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 9 नवम्बर को सुनेंगे जनसमस्याएं

‘जनाधिकार कार्यक्रम‘ में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 9 नवम्बर को सुनेंगे जनसमस्याएं

खण्डवा 7 नवम्बर, 2019 - प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जन-अधिकार कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ भोपाल के मंत्रालय स्थित वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष से प्रत्येक माह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से रूबरू होकर प्रमुख योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस दौरान उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते है। इसी क्रम में 9 नवम्बर को सायं 6ः30 बजे से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ नागरिकों की समस्याएं वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के दौरान सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों को इस कार्यक्रम के दौरान आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। 

No comments:

Post a Comment