AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 9 November 2019

सभी शासकीय भवनों पर 550वें प्रकाश पर्व पर 12 को होगी विद्युत साज-सज्जा

सभी शासकीय भवनों पर 550वें प्रकाश पर्व पर 12 को होगी विद्युत साज-सज्जा
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर राज्य शासन ने जारी किए आदेश

खण्डवा 09 नवम्बर, 2019 - श्री गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशानुसार राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में गठित समिति की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर को मंत्रालय में हुई थी। श्री कमल नाथ ने बैठक में निर्देश दिये थे कि 12 नवम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर विद्युत साज-सज्जा की जाए ।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों, अध्यक्ष राजस्व मंडल ग्वालियर, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में 12 नवम्बर को श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सभी शासकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये हैं।

No comments:

Post a Comment