गांधी जयंती पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत
खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 - गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में स्कूली विद्यार्थियों के बीच गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित विषयों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार सुन्दरबाई गुप्ता स्कूल के दल को दिया गया, जिसमें कुमारी शीतल राठौर, स्नेहा व तस्थिया शामिल है। इसी तरह द्वितीय पुरूस्कार एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि. के दल को दिया गया, जिसमें शायमा खान, करीना व खुशबु शामिल है। जबकि तृतीय पुरूस्कार वंडर लैण्ड स्कूल के दल को दिया गया, जिसमें फरहान खान, अंजली सिरोले व निकुंज गुप्ता शामिल है। क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में क्विज मास्टर के रूप में संगीता सोनवणे, व श्री संदीप जोशी, स्कोरर के रूप में रंजनी दुबे व सोनल तिवारी तथा तकनीकी सहयोग सुनील मालवीय का रहा।
No comments:
Post a Comment